जालंधर (अरोड़ा) :- किसानों को रबी 2025-26 की फसलों संबंधी तथा धान की पराली का उचित प्रबंध करने के लिए तकनीकी जानकारी देने हेतु कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आत्मा स्कीम के तहत जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। इस किसान मेले में हलका नकोदर से विधायक इंदरजीत कौर मान ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लोगों की विभागों तक पहुंच को आसान बनाया जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि खेती के धंधे को लाभदायक बनाने के लिए कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित बीज, खाद और दवाइयों का ही उपयोग किया जाए। उन्होंने किसानों से वातावरण की संभाल के लिए धान की पराली को आग लगाने की बजाय सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही कृषि मशीनरी से इसका उचित प्रबंधन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग और सहयोगी विभागों तथा सेल्फ हेल्प ग्रुपों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों को भी देखा। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर ने संबोधन करते हुए किसानों को वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए फसलों की अवशेष का उचित प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य मंत्री फील्ड अफसर नवदीप सिंह ने पी.जी.आर.एस पोर्टल संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि किसान अपनी किसानी से संबंधित शिकायत इस पोर्टल पर दर्ज कर सकते है, जिसका विभिन्न विभागों द्वारा निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को मानक किस्म के बीज, खादें, कीटनाशक, दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा बिल चेकिंग मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने सी.आर.एम स्कीम और समैम स्कीम के तहत साल 2025-26 दौरान कृषि मशीनरी पर किसानों को उपलब्ध करवाई सब्सिडी बारे जानकारी दी। इस मौके कृषि विज्ञान केंद्र नूरमहल से पहुंचे विशेषज्ञों द्वारा फसलों की बुआई, कीड़े-मकोड़े और बीमारियों बारे तकनीकी जानकारी दी गई। इस जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप में कृषि, बागवानी, पशु पालन विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न ब्लॉकों से 1500 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। कैंप दौरान किसानों द्वारा अपनी उपजों के स्टॉल भी लगाए गए। इसके अलावा कृषि मशीनरी की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें किसानों को कृषि मशीनों संबंधी तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस प्रदर्शनी में डा. नरिंदर कलसी डिप्टी डायरेक्टर बागवानी, डा. संजीव कटारिया डिप्टी डायरेक्टर (प्रशिक्षण) के.वी.के., डा. सुखचैन सिंह जिला प्रशिक्षण अफसर डा. मनधीर सिंह प्रोजेक्ट अफसर (गन्ना) डा. सुरजीत सिंह (ए.पी.पी.ओ), डा. जसबीर सिंह कृषि अफसर (सदर मुकाम) ने भी किसानों को खेती संबंधी उपयोगी सुझाव दिए।
JiwanJotSavera