श्री गुरु रविदास महाराज जी के 650वें प्रकाश पर्व संबंधी ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ की गहन चर्चा
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन स. जसवीर सिंह गढ़ी ने आज डेरा श्री 108 संत सरवण दास जी सचखंड बल्लां में नतमस्तक होकर राज्य के ह प्रत्येक वर्ग की चढ़दी कला के लिए अरदास की। डेरे के मौजूदा गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी के दर्शन करने के उपरांत चेयरमैन स. जसवीर सिंह गढ़ी ने संत निरंजन दास जी, जो कि श्री गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट काशी बनारस के चेयरमैन भी है, के साथ श्री गुरु रविदास महाराज जी के 650वें प्रकाश पर्व संबंधी गहन विचार-चर्चा की गई। यह ऐतिहासिक 650वां पर्व ट्रस्ट द्वारा विश्व स्तर पर श्री गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर सीर-गोवर्धनपुर काशी बनारस (उत्तर प्रदेश) में 20 फरवरी 2027 को मनाया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन श्री कंवरदीप सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी का 650वां प्रकाश पर्व पंजाब सरकार द्वारा राज्य स्तर पर मनाने और इसकी तैयारियों के लिए सरकार के प्रतिनिधियों, संत समाज और अन्य सामाजिक शख्सियतों को शामिल करके उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की मांग रखी गई, ताकि 650वें प्रकाश पर्व समागमों को पंजाबी रिवायत और श्रद्धा के साथ मनाया जा सके।




चेयरमैन स.गढ़ी ने ट्रस्ट को भरोसा दिलाया कि वे इस मांग को पंजाब सरकार तक पहुंचाएंगे, ताकि इस संबंधी अगली कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की बानी हमें सबको मानवता और बराबरी का संदेश देती है और हमें गुरु जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनकी महान शिक्षाओं पर पहरा देना चाहिए। स. जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर श्री गुरु रविदास महाराज जी को मानने वाले राज्य के प्रत्येक डेरे में जाएंगे और सबको एक लड़ी में पिरोकर 650वें प्रकाश पर्व समागमों को पूरी श्रद्धा भावना और मर्यादा अनुसार उचित ढंग से मनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने ट्रस्ट को भरोसा दिलाया कि अध्ययन केंद्र की स्थापना संबंधी कमीशन द्वारा प्रशासन के साथ तालमेल किया जाएगा, ताकि इस संबंधी कार्रवाई जल्द शुरू करवाई जा सके। इसके बाद चेयरमैन स. जसवीर सिंह गढ़ी ने श्रद्धा भावना के साथ लंगर भी खाया। इस मौके आप नेता अशोक भाटिया, जिला भलाई अफसर रणबीर सिंह, सरपंच चक्क हकीम वरुण बंगड़, सरपंच अवतार, सरपंच महिंदीपुर सुरजीत सिंह, पंकज बंगा, हैप्पी कौल, धर्मिंदर भुल्लराई, सुरिंदर रावलपिंडी, शिंदरपाल, जस्सी कोटरानी के अलावा बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी।
JiwanJotSavera