कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने सेवा कार्य की प्रशंसा की
जालंधर (अरोड़ा) :- आज बस्ती बावा खेल स्थित श्मशान घाट को घुम्मन परिवार द्वारा एक शव वाहन भेंट किया गया। यह सामाजिक सेवा का सराहनीय कार्य लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसकी क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने विशेष रूप से उपस्थित होकर घुम्मन परिवार की पहल की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घुम्मन परिवार द्वारा समाज के हित में दिया गया यह शव वाहन एक महान मानवीय कदम है। ऐसे सेवा कार्य समाज को जोड़ते हैं और इंसानियत को मजबूत बनाते हैं। सरकार भी चाहती है कि समाजसेवी लोग आगे आएं और इस प्रकार के नेक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पहल से आम जनता को कठिन समय में बड़ी राहत मिलेगी और यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस मौके इलाका पार्षद गुरजीत सिंह घुम्मन,गुरदेव सिंह घुम्मन, विक्रमजीत सिंह घुम्मन, प्रधान जसविंदर सिंह, श्वेता धीर (मेयर पत्नी) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर घुम्मन परिवार की इस सामाजिक भावना और सहयोग की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम के दौरान श्मशान घाट कमेटी ने भी घुम्मन परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह वाहन क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
JiwanJotSavera