जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने जिला प्रशासन, जालंधर के सहयोग से मॉडल टाउन स्थित शिवानी पार्क में “वीकेंड ऑफ वेलनेस” कार्यक्रम का जीवंत आयोजन किया। यह आयोजन राज्यव्यापी अभियान “युद्ध नशा के विरुद्ध” को प्रोत्साहित करते हुए नशा-मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, युवाओं, परिवारों और आसपास के क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में फिटनेस, मनोरंजक खेल, डांस गतिविधियाँ और सोच-विचार को बढ़ावा देने वाले सहभागिता के कार्य शामिल थे, जिनका उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सामुदायिक एकजुटता को मजबूत करना था। परिंदे डांस अकादमी के राजन स्याल ने अपनी ऊर्जावान भागीदारी, इंटरैक्टिव गतिविधियों और प्रभावी भीड़ संवाद से कार्यक्रम में जोश भर दिया तथा प्रतिभागियों को लगातार प्रेरित रखा।





नशा-मुक्त और स्वस्थ समाज के संकल्प को प्रतीकात्मक रूप से मजबूत करने हेतु वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डीसी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, तथा विशिष्ट अतिथि हल्का इंचार्ज जालंधर कैंट एवं राज्य सेक्रेटरी पंजाब, मैडम राजविंदर थियारा ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सीटी ग्रुप का नेतृत्व करते हुए चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयरपर्सन मैडम परमिंदर कौर, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन श्री हरप्रीत सिंह ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी मौजूदगी दर्ज करवाई। मंच से संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा, “ऐसी पहलें समाज को एकजुट करने और नशा-निवारण के संदेश को व्यापक स्तर पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वेलनेस केवल शारीरिक नहीं— यह एक स्वस्थ समाज के निर्माण की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि सभी स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शारीरिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जिससे रंगला पंजाब का सपना साकार हो।”





सीटी ग्रुप के चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “सीटी ग्रुप ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान में प्रशासन के साथ मजबूती से खड़ा है। ‘वीकेंड ऑफ वेलनेस’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारा उद्देश्य सकारात्मक, सहभागितापूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण तैयार करना है ताकि लोग बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें।” कार्यक्रम का समापन एक मजबूत संदेश के साथ हुआ— एकता, वेलनेस और नशा-मुक्त पंजाब के सामूहिक संकल्प का।
JiwanJotSavera