मेरा युवा भारत मोहाली द्वारा जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- मेरा युवा भारत मोहाली ने भारत के लौह पुरुष एवं राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया। यह पदयात्रा 13 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, नागरिकों तथा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता सहित केंद्र से जुड़े कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व 10 नवम्बर को खरड़ में भी एक पदयात्रा का आयोजन किया गया था। दोनों कार्यक्रमों में मिलाकर लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस पदयात्रा का उद्देश्य एक भारत, आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करना तथा राष्ट्रीय एकता, स्वावलंबन और गर्व की भावना को बढ़ावा देना था। साथ ही यह आयोजन एक स्वस्थ एवं नशामुक्त भारत के निर्माण का सामाजिक संदेश भी देता है और नागरिकों को स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, विचारों और उत्कृष्ट योगदान को आत्मसात किया। कार्यक्रम में मेरा युवा भारत मोहाली के स्वयंसेवक मोहन कुमार, तानिया जैन, सुशील और निर्मल जी भी उपस्थित रहे।

Check Also

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा द्वारा ‘जनजातीय गौरव दिवस’ का आयोजन

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा द्वारा भारत सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *