केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार द्वारा ‘वंदे मातरम्’ के 150वें स्वर्णोत्सव पर भिवानी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार द्वारा ‘वंदे मातरम्’ के 150वें स्वर्णोत्सव के उपलक्ष्य में भिवानी के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिशन लाइफ़ (Mission LiFE) और एकल-उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने (Say No to Single Use Plastic) हेतु जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी के उप वन संरक्षक राजेश वत्स (आईएफ़एस) उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जवाबदेही है और देश के विकास में जनभागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विशिष्ट अतिथि श्री गुलजार मलिक, आयुक्त, नगर निगम भिवानी ने एकल-उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग त्याग ने की अपील की और स्वच्छ भारत के निर्माण में सामुदायिक सहयोग पर जोर दिया। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी की प्रधानाचार्या डॉ. सविता घणघस ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो की सांस्कृतिक टीम ने नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया। इसके अतिरिक्त, मौखिक प्रश्नोत्तरी, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस आयोजन की संपूर्ण योजना केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार के नोडल अधिकारी नीरज महलावत एवं उनकी टीम द्वारा तैयार की गई तथा सफलतापूर्वक क्रियान्वित की गई।

Check Also

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा द्वारा ‘जनजातीय गौरव दिवस’ का आयोजन

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा द्वारा भारत सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *