रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने योग्य आवेदकों से अपने दस्तावेज़ साथ आने की अपील की
जालंधर (अरोड़ा) :- रीजनल पासपोर्ट दफ्तर, जालंधर, 12 नवंबर, 2025 (बुधवार) को अपनी SCO नंबर 42-51, पॉकेट 1, बस स्टैंड के पास, जालंधर में एक पासपोर्ट अदालत लगाने जा रहा है। यह उन आवेदकों की मदद करेगा जिनके पासपोर्ट केस किसी कारण से पेंडिंग है।
रीजनल पासपोर्ट अधिकारी श्री यशपाल ने बताया कि इस पहल का उदेश्य उन सभी कैटेगरी के आवेदकों की मदद करना है जिन्होंने 31 अगस्त, 2025 को या उससे पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, और जिनके एप्लीकेशन अभी तक पेंडिंग हैं। इन आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे तय तारीख को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आरपीओ में आएं, और अपने केस के जल्दी निपटारे के लिए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ लेकर आए।
यशपाल ने ज़ोर देकर कहा कि विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट एप्लीकेशन को प्रोसेस करने के लिए किसी भी प्राइवेट एजेंसी या बिचौलिए को ऑथराइज़ नहीं किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सिर्फ़ MEA की ऑफिशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in से अप्लाई करें और एजेंटों से बचें।
अधिकारी ने आगे कहा कि आरपीओ पूछताछ और दूसरे संबंधित सवालों के लिए खुला रहता है, जिससे ट्रांसपेरेंसी और लोगों की शिकायतों का समय पर समाधान पक्का होता है।
JiwanJotSavera