सदस्यता विस्तार व नेतृत्व विकास पर केंद्रित “MERLO” सेमिनार 16 नवंबर को – एली संदीप कुमार जिला गवर्नर, डिस्ट्रिक्ट 126-एन

जालंधर/अरोड़ा- डिस्ट्रिक्ट 126-एन के तत्वावधान में MERLO सेमिनार का आयोजन 16 नवंबर 2025 (रविवार) को प्रातः 11:30 बजे होटल शेखों ग्रैंड, जालंधर सिटी में किया जाएगा।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य एली संगठन के सदस्यता विस्तार, नेतृत्व विकास तथा सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना है।

उन्होंने बताया कि सेमिनार के संचालन हेतु एली हरप्रीत कौर (PDG एवं IPMCC) को कार्यक्रम अध्यक्षा तथा एली हरपाल सिंह बावां (PDG) को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे।

सेमिनार में जिले के सभी क्लबों से प्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित है। इस अवसर पर एली संगठन की नीतियों, आगामी सेवा परियोजनाओं और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एलाय संदीप कुमार ने सभी एली सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन को सफल बनाएं।

Check Also

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਮੋਗਾ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕੈਫੇ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਅਹਿਮ ਆਦੇਸ਼, ਵਿਅਤੀਆਂ ਦੀ ਪਛਾਣ, ਰਜਿਸਟਰ ਵਿੱਚ ਜਰੂਰ ਦਰਜ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ

ਕੰਪਿਊਟਰ ਪ੍ਰਯੋਗ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੀ ਪਹਿਚਾਣ ਵੈਲਿਡ ਪਛਾਣ ਪੱਤਰ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ, ਸ਼ੱਕੀ ਹਾਲਾਤਾਂ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *