जालंधर (अरोड़ा) :- हॉकी इंडिया के 100 साल के गौरवशाली उत्सव की शुरुआत सूरजीत हॉकी स्टेडियम में जबरदस्त उत्साह के साथ हुई। सूरजीत हॉकी अकादमी की ओर से सूरजीत हॉकी सोसाइटी, जालंधर के सहयोग से आयोजित दो रोमांचक प्रदर्शनी मैचों में सूरजीत-XI और पी.आई.एस.-XI ने शानदार जीत हासिल की। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं ओलंपियन राजिंदर सिंह (जूनियर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मैच शुरू होने से पहले सभी टीमों का उनसे परिचय कराया गया। सूरजीत हॉकी अकादमी के सी.ई.ओ. इक़बाल सिंह संधु ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया और सभागार को हॉकी इंडिया के 100 वर्षों के उत्सव की महत्ता से अवगत कराया, जिसमें देश में इस खेल की समृद्ध विरासत को रेखांकित किया गया। दिन के पहले मैच में सूरजीत-XI ने अल्फा-XI को 4-1 के स्कोर से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।






हाफटाइम तक विजेता टीम 2-1 से आगे थी और दूसरे हाफ में भी अपनी लय बरकरार रखी। सूरजीत-XI के लिए आर्यन, मोहित, आदित्य स्वामी और हरीश ने एक-एक गोल दागे, जबकि अल्फा-XI के लिए नितीश और विकास ने गोल किए। दूसरे मैच में पी.आई.एस.-XI ने जालंधर-XI को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले में पी.आई.एस.-XI ने खेल के 10वें मिनट में युवराज सिंह के शानदार फील्ड गोल से अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। हाफटाइम तक यही टीम 1-0 से आगे चल रही थी। हाफटाइम के बाद जालंधर-XI ने 40वें मिनट में हरएकंबीर सिंह के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया, लेकिन पी.आई.एस.-XI के युवराज सिंह ने 49वें मिनट में एक और शानदार फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिला दी।
JiwanJotSavera