लूटा गया सोना और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद
जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भरगो कैंप नगर में सुनियारे की दुकान में हुई लूट की घटना को सुलझाते हुए तीन आरोपियों सहित पनाहगार को गिरफ्तार करके उनसे लूटा गया सोना, वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और कपड़े बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि अजय कुमार वासी अवतार नगर की शिकायत पर थाना भारगो कैंप जालंधर में मुकदमा नंबर 167 तारीख 30.10.2025 को धारा 309(4), 3(5) बी.एन.एस. और 25-54-59 आर्म्स एक्ट तहत दर्ज किया गया था। अजय कुमार ने बताया था कि 30 अक्तूबर को सुबह करीब 10 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंदूक की नोक पर उसकी विजय ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की वारदात की गई थी। इस संबंधी कार्रवाई करते हुए डी.सी.पी. (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, ए.डी.सी.पी. (इन्वेस्टिगेशन) जयंत पूरी, ए.डी.सी.पी.- II हरिंदर सिंह गिल, ए.सी.पी. (क्राइम) अमरबीर सिंह और ए.सी.पी. (वेस्ट) सरवनजीत सिंह की निगरानी तहत विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ, इंचार्ज स्पेशल सेल और इंचार्ज क्राइम ब्रांच तथा थाना कैंप की पुलिस टीमों द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच, तकनीकी सहायता और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके तीनों मुल्जिमों, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था, समेत पनाहगार को ब्रह्मा मंदिर के पास, पुष्कर, जिला अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी कुशल से 8 सोने के सेट, आरोपी करण से 40 सोने के टॉप्स और आरोपी गगन से 12 सोने की चेन, 7 सोने की अंगूठियां, मोटरसाइकिल, दातर बरामद की गई। इसके अलावा तीनों आरोपियों से वारदात के दौरान पहनी हुई हूडियां भी बरामद की गईं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल मुल्जिमों ने घटना के बाद अपने एक दोस्त को सौंप दिया था, जिसकी गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है। आरोपी कुशल ने रिकवरी के दौरान पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
JiwanJotSavera