मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने डेविएट इंजीनियरिंग कॉलेज में हासिल की उपलब्धि

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के एप्लाइड साइंस विभाग के पाँच छात्र — सिमरजोत, परिनीता शर्मा, शिव कुमार, प्रथमप्रीत और सिमरनजीत — ने डेविएट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित “दास्ताने डेविएट” प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने स्टोरी राइटिंग और कविता पाठ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। इसमें सिमरजोत ने स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने एप्लाइड साइंस विभाग की प्रमुख मैडम मंजू मंचंदा, स्टूडेंट चैप्टर के सलाहकार डॉ. राजीव भाटिया, मैडम अंजू शर्मा, अन्य स्टाफ सदस्यों और छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर में ऐक्यम थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजन

एकता में शक्ति है, और सामंजस्य में ही सुंदरता : वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *