जालंधर (परवीन कुमार) -जालंधर पश्चिमी विधान सभा उप चुनाव के लिए इंडियन नैशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिन्दर कौर ने हरबंस नगर स्थित नवदीप जरेवाल (शालू) के ऑफिस में हुई बैठक में शिरकत की। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सुरिन्दर कौर ने कहा कि हम सब को एक साथ मिल कर इस उप चुनाव में काम करना है और यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालनी है। मैं पार्टी की एक सेवादार हूं और हमेशा सेवादार बन कर काम किया है और करती रहूंगी। शालू और कुलदीप मिंटू ने सुरिंदर कौर को आश्वासन दिलाया कि वे पूरी मेहनत और लगन के साथ इस बार भी पार्टी को न केवल अच्छी लीड से जिताएंगे बल्कि पार्टी का झंडा हमेशा बुलंद रखेंगे। इस अवसर पर कुलदीप मिंटू, दर्शन जरेवाल, नवदीप जरेवाल, ओम प्रकाश, कुलदीप सिंह, सागर, प्रधान हेमंत और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
