फगवाड़ा/अरोड़ा – मोहन लाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज, फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरनजीत रंधावा की योग्य अगुवाई और समूचे स्टाफ के प्रयासों से सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार की शुरुआत संगीत विभाग द्वारा रसभरे शब्दों और आध्यात्मिक कीर्तन से की गई। इस दौरान उपस्थित सभी श्रोताओं ने इन रूहानी शब्दों और कीर्तन का भरपूर आनंद लिया।
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने स्लोगन, कविता और भाषण के माध्यम से गुरु जी के जीवन दर्शन और उपदेशों से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. किरनजीत रंधावा ने सभी को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं और बताया कि सम्पूर्ण मानव जाति को गुरु नानक देव जी के रूप में एक ऐसे महानायक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे। गुरु जी के उपदेश केवल धार्मिक शिक्षा तक सीमित नहीं थे, बल्कि सामाजिक जीवन के लिए भी प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु जी ने हमेशा मानवता की समानता और समाज सेवा का संदेश दिया तथा “किरत करो, नाम जपो और वंड छको” की बाणी द्वारा सभी को एकता और भाईचारे का पाठ पढ़ाया।
गुरु जी ने अपनी बाणी में जीवन की अनिवार्य सच्चाइयों को कलात्मक और साहित्यिक रूप में प्रस्तुत किया और समाज में फैली बुराइयों जैसे जातिवाद, झूठे कर्मकांड और अंधविश्वास को दूर करने में अहम भूमिका निभाई।
इस उपरांत प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने शबद कीर्तन, कविता और भाषण प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की हौसला-अफ़ज़ाई की।
अंत में प्रिंसिपल डॉ. रंधावा, समूचे स्टाफ और विद्यार्थियों ने गुरु साहिब की शिक्षाओं और जीवन दर्शन को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
JiwanJotSavera