जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की तरफ से फ्री मेगा मेडिकल कैंप 13 नबंबर दिन वीरवार श्री सत गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में लगाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें प्रधान पवन कुमार गर्ग, उप गर्वनर प्रथम एन के महेंद्रू, रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल,विनोद कुमार कौल, विजय शर्मा संजीव गंभीर, दया कृष्ण छाबड़ा, सचिव अशोक बजाज, ट्रेजियर संजय भल्ला, पी आर ओ सुरेंद्र हांडा, जिला पी आर ओ जगन्नाथ सैनी, लोकेश बजाज, हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि कैंप का आगाज सुबह नौ बजे विश्व शांति की प्राथना के साथ होगा। इस कैंप में हड्डियों की जांच, जनरल ओ पी डी, दांतों के डॉक्टर, शुगर एवं बी पी चेक अप होगा और दवाईयां भी फ्री दी जांएगी व जरूरतमंद लोगों की आंखों का चेकअप भी किया जाएगा और आंखों के ऑपरेशन भी फ्री करवाऐ जांऐगे। चेयरमैन विनोद कुमार कौल ने बताया कि कैंप दौरान चाय व खान-पान का प्रबंध श्री सत गुरू रविदास धाम बूटामंडी करेगी। ऐली ऐ के बहल, डाक्टर दविंदर शर्मा, राकेश चावला,ऐडवोकेट हितेन, दीपक कौड़ा, सेवा सिंह, आर के कोहली, मोहित सेठ व अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।
JiwanJotSavera