चेतना शैक्षिक टूर के तहत विद्यार्थियों ने सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली और सेवाओं की जानकारी प्राप्त की

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला प्रशासन के अनूठे प्रयास ‘चेतना शैक्षिक यात्रा’ के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के लगभग 220 विद्यार्थियों को जिला प्रशासकीय परिसर में स्थित विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालयों का दौरा करवाया और सरकारी सेवाओं तथा प्रशासकीय प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सहायक कमिश्नर (ज) रोहित जिंदल और सी.एम.एफ.ओ. नवदीप सिंह ने विद्यार्थियों को सरकारी विभागों के कार्य, सेवाओं और योजनाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुरजीत लाल भी मौजूद थे। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने संपत्ति रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, इंतकाल, वसीयतनामा, हलफनामा, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि के बारे में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त की। इसके बाद विद्यार्थियों को डा. अंबेडकर भवन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चल रही कोचिंग कक्षाओं के बारे में भी बताया गया। जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो में विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों और सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत सब्सिडी पर उपलब्ध ऋणों के बारे में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि इस शैक्षिक यात्रा में एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुल्लरवान, ए.पी.जे. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ा, दुआबा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलंधर, और सरकारी हाई स्कूल रैणक बाजार जालंधर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला गाइडेंस काउंसलर नरिंदर कुमार और चेतना प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अशोक सहोता भी मौजूद थे।

Check Also

वार्ड नंबर 65 और 66 के आधा दर्जन युवा आम आदमी पार्टी में शामिल

युवाओं की भागीदारी से जनसेवा अभियान होगा और मजबूत- नितिन कोहली जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *