प्रतिभा खेल जिताती है, परंतु टीमवर्क और बुद्धिमत्ता चैंपियनशिप जिताती है
जालंधर (अरोड़ा) :- मेज़र वर्ल्ड स्कूल में 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक अंतर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। चार दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की उपध्यक्षा नीरज़ा मेयर, उपप्रधानाचार्या चारु त्रेहन, मेयर गैलेक्सी की संचालिका परीना सबलोक जी की उपस्थिति में हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे — फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा III से V (बालक वर्ग) में डिकेन्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वर्ड्सवर्थ हाउस द्वितीय, कीट्स हाउस तृतीय और शेक्सपीयर हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में वर्ड्सवर्थ हाउस ने प्रथम स्थान अर्जित किया, कीट्स हाउस द्वितीय, शेक्सपीयर हाउस तृतीय और डिकेन्स हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग, कक्षा IX से XII) में वर्ड्सवर्थ हाउस प्रथम, कीट्स हाउस द्वितीय, डिकेन्स हाउस तृतीय और शेक्सपीयर हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। शतरंज प्रतियोगिता (मिश्रित वर्ग) में शेक्सपीयर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वर्ड्सवर्थ हाउस द्वितीय, कीट्स हाउस तृतीय और डिकेन्स हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। टेनिस प्रतियोगिता में बालक वर्ग (कक्षा VI से XII) में वर्ड्सवर्थ हाउस प्रथम, कीट्स हाउस द्वितीय, डिकेन्स हाउस तृतीय और शेक्सपीयर हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा, जबकि बालिका वर्ग में कीट्स हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया, डिकेन्स हाउस द्वितीय, शेक्सपीयर हाउस तृतीय और वर्ड्सवर्थ हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। जीतना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि गिरकर भी दोबारा उठ खड़े होना। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और टीम भावना के लिए हार्दिक बधाई देता है। मेज़र वर्ल्ड स्कूल सदा विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है और रहेगा।