फगवाड़ा/अरोड़ा – मोहन लाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज, फगवाड़ा में सहायक निदेशक, युवा सेवाएं, कपूरथला के निर्देशों के अंतर्गत तथा प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के योग्य नेतृत्व में और कॉलेज के रेड रिबन क्लब की ओर से एच.आई.वी./एड्स विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और आम जनता को एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस रैली में कॉलेज के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रैली की शुरुआत कॉलेज कैंपस से हुई, जिसे प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नज़दीकी गांवों से होकर वापस कॉलेज कैंपस में समाप्त हुई।
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “एच.आई.वी./एड्स जानो, समझो और बचाव करो” जैसे जोशपूर्ण नारे लगाकर जनता को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमारी शिक्षण संस्था केवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी विद्यार्थियों और समाज को जागरूक करने के लिए समय-समय पर ऐसे प्रयास करती रहती है, जो समाज के विकास में योगदान देते हैं।
आज उसी कड़ी के तहत एच.आई.ਵੀ./एड्स विषय पर यह रैली आयोजित की गई। उन्होंने इस लाइलाज बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की और इसकी रोकथाम तथा बचाव के महत्वपूर्ण पहलुओं से सभी को अवगत करवाया।
इसके उपरांत प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने रेड रिबन क्लब की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के निरंतर आयोजन की आशा व्यक्त की।इस दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।