Wednesday , 28 January 2026

ग्राहकों के लिए बड़ी राहत, इंडिया पोस्ट चंडीगढ़ डिवीजन ने डाकघरों का समय बढ़ाया

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- भारतीय डाक (इंडिया पोस्ट) के चंडीगढ़ डिवीजन आगामी समय में ग्राहक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए 12 चयनित डाकघरों में कारोबारी घंटों का विस्तार करने जा रहा है। इन डाकघरों में देर रात तक काउंटर पर सभी प्रकार के जवाबदेह लेखों की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले ये डाकघर केवल शाम 4 बजे तक सेवाएं प्रदान करते थे। भविष्य में, खरड़ डाकघर, चंडीगढ़ के सेक्टर-19, सेक्टर-22, सेक्टर-30 डाकघर और एसएएस नगर के सेक्टर-55, सेक्टर-59, सेक्टर-71 डाकघर शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि मोरिंडा, मुल्लांपुर, इंडस्ट्रियल एरिया, चंडीगढ़ , सेक्टर-12, चंडीगढ़ और मनीमाजरा डाकघर शाम 4:30 बजे तक सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस पहल से स्थानीय लोग, औद्योगिक इकाइयां, दुकानदार और छोटे उद्यमी इंडिया पोस्ट के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अपने पार्सल देर रात तक भेज सकेंगे। इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ डिवीजन के मुख्य डाकघरों में रात के काउंटर भी उपलब्ध रहेंगे। चंडीगढ़ जीपीओ सोमवार से शनिवार रात 8 बजे तक खुला रहेगा और रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सभी प्रकार के लेखों की बुकिंग की सुविधा प्रदान करेगा। वहीं, रोपड़ मुख्य डाकघर सोमवार से शनिवार रात 7 बजे तक सेवाएं देगा। चंडीगढ़ डाक डिवीजन भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और ग्राहक संतुष्टि को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कदम उठाता रहेगा, ताकि जनता को परेशानी मुक्त डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Check Also

अंडमान-निकोबार में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

(JJS) – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कनाडा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *