सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने पिंघलाघर में मनाई दिवाली

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने दिवाली का पर्व पिंघलाघर, जालंधर में मनाया। जिस मौके सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज स्कूल के समूह स्टाफ एवं छात्र पिंगलाघर पहुंचे। स्कूल छात्रों ने पिंघलाघर को रंगोली, फूलों, द्वारा सजाया, तथा दीए जलाए।

छात्रों ने बहुत संदेशपूर्ण पोस्टर बनाए जिसमें आइये धूम्रपान मुक्त होकर सांस लें, पटाखों से बचें, प्रकृति बचाएं, पर्यावरण अनुकूल है इसे बचाना हमारा कर्त्तव्य आदि सन्देश लिखें हुए थे। पिंगलाघर में दिवाली मनाने का मूल कारण छात्रों में समाज की इस श्रेणी को सम्मानता की नज़र को जगाना था।

इस मौके ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा द्वारा पिंगलाघर के बच्चे, बजुर्गों, औरतों को कम्बल, फल, फ्रूट, मिठाईयां, और बच्चों को कॉपी-पेन आदि बांटे। इसके इलावा ग्रुप वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा ने बच्चों के साथ मिलकर दीए जलाये और सभी को दिवाली की ढेर सारी बधाई दी।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के आठ फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को रैडिसन, जोधपुर में मिला प्लेसमेंट

विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ब्रांड द्वारा विद्यार्थियों का चयन कॉलेज की तैयारी को दर्शाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *