डिप्टी कमिश्नर ने महत्वपूर्ण बैठक के दौरान अधिकारियों को लिफ्टिंग में और तेजी लाने की सख्त हिदायत दी
जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिला प्रशासकीय परिसर में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायत दी कि मंडियों में धान की लिफ्टिंग को और तेजी से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि खरीद प्रबंधों में किसी भी तरह की ढ़ील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों तथा मजदूरों के लिए सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बीती शाम तक 1,46,218 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 1,43,763 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 48,089 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 46,445 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 33,048 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 14,482 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 1,605 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों द्वारा 94 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक खरीदे गए धान के लिए किसानों को 337 करोड़ रुपये का भुगतान भी सुनिश्चित किया जा चुका है। डा. अग्रवाल ने पंजाब सरकार की धान का एक-एक दाना खरीदने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मंडियों में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में प्रबंधों की लगातार समीक्षा की जाए, ताकि किसानों और मजदूरों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मंडियों में सूखा धान लाएं और सरकार द्वारा निर्धारित नमी की मात्रा के अनुसार ही धान मंडियों में लाया जाए, ताकि बिक्री के समय किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि धान की कटाई के समय कंबाइन पर सुपर एसएमएस का उपयोग किया जाए और धान की कटाई सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही की जाए।