Wednesday , 15 October 2025

इनोसेंट हार्ट्स में ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे” पर आयोजित प्रेरणादायक सेमिनार : भक्ति के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य : पीड़ा से शांति की ओर”

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने “भक्ति के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य: पीड़ा से शांति की ओर” विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आध्यात्मिकता की ओर प्रवृत्त होकर जीवन को पीड़ा, तनाव व नकारात्मक भावनाओं से मुक्त करना था।
सत्र की शुरुआत डॉ. मंगला साहनी (को-फाउंडर, रामसा डिजिटल कंपनी) के ग्रीन वेलकम के साथ हुई। उन्होंने भक्ति को मानसिक शांति एवं आत्मिक संतुलन का सशक्त माध्यम बताया। तथा ‘किस प्रकार श्रद्धा और साधना व्यक्ति को पीड़ा से उबरने तथा जीवन में सकारात्मक उद्देश्य की ओर अग्रसर होने की शक्ति देती है।’ – पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किए तथा “जीवन की एबीसीडीई” – संगति, पुस्तकें, जप, आहार और पवित्र स्थलों में प्रवेश – को मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन के लिए महत्वपूर्ण बताया। सेमिनार में मानसिक दृढ़ता, कृतज्ञता और आंतरिक शांति को प्राप्त करने के लिए दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता को शामिल करने के महत्व पर खूबसूरती से ज़ोर दिया गया, जिससे उपस्थित जनों के मन में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति का संचार हुआ।
ज्ञानवर्धक सत्र के बाद, कार्यक्रम में श्री राहुल जैन (डायरेक्टर ऑपरेशन), डॉ. गगनदीप कौर धंजू (डायरेक्टर एकेडमिक्स) और शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने मेंटल वेल बीइंग क्लब की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की, जिसने भक्ति और अध्यात्म के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का उत्कृष्ट प्रयास किया।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगितायों कल से

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के कॉलेज कैंपस स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *