एचएमवी में वेबिनार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग इकोनामिक्स द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी : ए की टू इकोनामिक वैल-बींग विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता गौरी अमित गीत, रजिस्टर्ड सेबी स्मार्ट ट्रेनर थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उनका स्वागत किया तथा कहा कि वर्तमान समय में फाइनेंशियल लिटरेसी की बहुत महत्ता है। उनके शब्दों से छात्राओं को उत्साहित महसूस हुआ। इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य फाइनेंशियल लिटरेसी के प्रति छात्राओं में जागरूकता फैलाना था। सैशन का फोकस व्यक्तिगत फाइनेंस को मैनेज करने के तरीके सिखाना तथा डिजिटल लेन-देन को प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के गुर सीखना था। रिसोर्स पर्सन गौरी फाइनेंस व इकोनामिक्स के क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं तथा 2021 से वह बीएसई, एनएसई, एनसीडीएल, सीएसडीएल के क्षेत्र में कार्यरत है। वेबिनार को जूम प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। छात्राओं व फैकल्टी की एक्टिव सहभागिता रही। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा ने छात्राओं को संबोधित किया तथा फाइनेंशियल लिटरेसी के क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य ज्योतिका, हरमनु, चंद्रिका व श्रुति भी उपस्थित थे। प्लानिंग फोरम की टीम धरा महाजन, ओनम, हिमानी व जया ने वेबिनार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेशन का संचालन रिसोर्स पर्सन, फैकल्टी सदस्यों व प्रतिभागियों के धन्यवाद से हुआ।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के आठ फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को रैडिसन, जोधपुर में मिला प्लेसमेंट

विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ब्रांड द्वारा विद्यार्थियों का चयन कॉलेज की तैयारी को दर्शाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *