एचएमवी ने मनाया इंटरनेशनल प्रोग्रामर डे

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कंप्यूटर साइंस एवं आईटी की ओर से इंटरनेशनल प्रोग्रामर डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में प्रोग्रामिंग स्किलस, तकनीकी ज्ञान और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना था। कंप्यूटिंग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों की दक्षता का परीक्षण करने के लिए विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में वेब डेवलपमेंट (एचटीएमएल तथा जावा स्क्रिप्ट), प्रोग्रामिंग इन सी/सी++/पॉयथान तथा ऑफिस ऑटोमेशन यूजिंग एमएस वर्ड शामिल थे। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नवीन विचारों और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजेता रहे – वेब डेवलपमेंट प्रतियोगिता में टिया और कोमलप्रीत (बीसीए सेमेस्टर 5) – प्रथम स्थान, ऑफिस ऑटोमेशन में रेणु और कविता (बीसीए सेमेस्टर 1) – प्रथम स्थान, सी/सी++/पॉयथान प्रोग्रामिंग में बीएससी आई.टी. सेमेस्टर 3 की मन्नत और ऋषिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण में जगजीत भाटिया, सोनिया महेन्द्रू, गुल्लागांग, डॉ. रविंदर जिंदल, गुरमीत सिंह और प्रदीप शामिल रहे। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा और कंप्यूटर क्लब के प्रभारी डॉ. अनिल भसीन थे। प्राचार्या डॉ. प्रो. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के प्रयास की सराहना की। उन्होंने आज के डिजिटल युग में प्रोग्रामिंग और तकनीकी ज्ञान के महत्व के बारे में जानकारी भी दी।

Check Also

एम.जी.एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर में 51वां वार्षिक एथलेटिक मीट

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.जी.एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *