सतगुरु रहमत चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से जरूरतमंद परिवार को बच्चों की पढ़ाई हेतु ₹50,000 का चेक प्रदान किया गया

जालंधर, (अरोड़ा): – सतगुरु रहमत चैरिटेबल सोसाइटी की देखरेख में समाजसेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की गई। संस्था की ओर से एक जरूरतमंद परिवार को बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए ₹50,000 का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर संस्था के मुख्य सदस्य चेयरमैन डॉ. सलीम मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि यह सहायता उन परिवारों के बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि “हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है, और यदि समाज आगे बढ़कर सहयोग करे तो कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।”

सोसाइटी की टीम ने बताया कि संस्था समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्य करती रहती है। भविष्य में भी जरूरतमंद परिवारों को इसी तरह सहायता दी जाती रहेगी ताकि समाज में शिक्षा और सहयोग की भावना को और बल मिले।

इस अवसर पर डॉ सलीम , इष्टप्रीत सिंह, सर्भ वाधवा, साहिल अरोड़ा, डॉ निखिल, अमृतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also

2030 तक एचआईवी/एड्स महामारी को समाप्त करना: भारत का अगला बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसर

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- भारत एचआईवी/एड्स के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *