भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव पर सत्संग कार्यक्रम का आयोजन
नकोदर के गुरु नानकपुरा में हर साल होता है सत्संग
जालंधर (अरोड़ा) :-भगवान वाल्मीकि जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नकोदर के गुरु नानकपुरा में सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने हाजिरी लगाई। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव की सभी को बधाई दी। इस दौरान अंबेडकर आर्मी वेलफेयर सामाजिक संगठन पंजाब के पदाधिकारियों ने सुशील रिंकू को सम्मानित किया।

नकोदर के गुरु नानकपुरा में अंबेडकर आर्मी वेलफेयर सामाजिक संगठन पंजाब द्वारा हर साल भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। संगठन के प्रधान राजिंदर काकू ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू का स्वागत किया। इस मौके पर जगबीर बराड़, मास्टर अश्वनी सहोता, बीरा प्रधान, मेजर मोनू, जिंदर नाहर, गुरविंदर गिंदा, गुरप्रीत गोपी, मनी ग्रेवाल, मनीष धीर आदि मौजूद थे।