सीटी ग्रुप के छात्रों ने वार्षिक हॉस्टल नाइट में दिखाई संस्कृति की झलक

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी समूह संस्थान, शाहपुर परिसर में हॉस्टल नाइट 2025 का बहुप्रतीक्षित आयोजन पूरे उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। यह रंग-बिरंगी शाम अलग अलग राज्यों और विदेशों से आए छात्रों को एक साथ लाने वाली थी, जिसमें संस्कृति, हुनर और आपसी मेलजोल की शानदार झलक देखने को मिली। इस आयोजन का उद्देश्य केवल नए हॉस्टल छात्रों का स्वागत करना नहीं था, बल्कि उन्हें सीटी परिवार का हिस्सा बना कर अपनापन और घर जैसा माहौल देना भी था। शाम की शुरुआत ही संगीत, फैशन वॉक और नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों से हुई। इन कार्यक्रमों में हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, पंजाब और अन्य क्षेत्रों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। हर प्रस्तुति ने “विविधता में एकता” की भावना को बड़े ही खूबसूरत ढंग से दर्शाया — जो सीटी के हॉस्टल जीवन की खास पहचान है। जैसे-जैसे शाम आगे बढ़ी, छात्रों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अपनी क्षेत्रीय पहचान पर गर्व मंच पर साफ़ झलकता रहा। कार्यक्रम का एक खास आकर्षण था ‘मिस्टर एंड मिस हॉस्टलर’ प्रतियोगिता, जिसमें छात्रों को उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और आकर्षण के आधार पर चुना गया। इस प्रतियोगिता में अजमल खान और अमन को मिस्टर एंड मिस हॉस्टलर का खिताब मिला। दावर रशीद और जसलीन कौर को मिस्टर हैंडसम और मिस चार्मिंग घोषित किया गया।

आफरीन भट्ट और दिया को मिस्टर एथनिक जेंटलमैन और मिस ट्रेडिशनल ब्यूटी के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं नंदिनी और सरताज को एक्सप्रेशन क्वीन और एक्सप्रेशन किंग का ताज पहनाया गया। जुमबहाल रे और अंशिका को उनके शानदार परिधानों के लिए बेस्ट अटायर का पुरस्कार मिला, जिसने समारोह में चार चाँद लगा दिए। इस खास अवसर पर संस्थान के कई माननीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें सह-अध्यक्ष श्रीमती परमिंदर कौर, संयुक्त प्रबंध निदेशक सुश्री तानिका चन्नी, प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह, उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, परिसर निदेशक डॉ. शिव कुमार और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अर्जन सिंह शामिल रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने छात्रों को प्रेरित किया और इस आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया। इस अवसर पर डॉ. मनबीर सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा- “हॉस्टल जीवन सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि यह सीखने, दोस्ती करने और आत्म-विकास की एक खूबसूरत यात्रा है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को एक-दूसरे से जोड़ते हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं और सीटी परिवार का हिस्सा होने का अहसास कराते हैं।” उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए कहा- “हमारे हॉस्टल भारत की आत्मा को दर्शाते हैं — एक ऐसा स्थान जहाँ अलग-अलग संस्कृतियाँ, परंपराएँ और मूल्य मिलते हैं। हॉस्टल नाइट ने इस एकता को मंच पर उतारा और विभिन्न राज्यों से आए छात्रों को एक छत के नीचे जोड़ा।” यह खुशनुमा शाम हंसी, नृत्य और दोस्ती की यादों के साथ समाप्त हुई। इस हॉस्टल नाइट का उद्देश्य केवल स्वागत करना नहीं रहा , बल्कि यह सीटी समूह की उस सोच और प्रतिबद्धता का प्रतीक बनी, जो एक समावेशी, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और छात्र-हितैषी वातावरण को बढ़ावा देती है।

Check Also

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ

ਜਲੰਧਰ (ਅਰੋੜਾ) :- ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ। ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *