एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर विश्वविद्यालय परीक्षाओं में अपने बीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की घोषणा करते हुए अत्यंत गौरवान्वित है। कृतज्ञा गाबा ने 8.49 सीजीपीए के साथ विश्वविद्यालय में प्रभावशाली दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनके बाद नंदिनी चोपड़ा 17वें स्थान (सीजीपीए 8.10), सुखनजोत सिंह जौहल 21वें स्थान (सीजीपीए 8.01), मीनाक्षी सैली 23वें स्थान (सीजीपीए 7.98) और अवनि 43वें स्थान (सीजीपीए 7.76) पर रहीं।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीरजा ढींगरा ने हार्दिक प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें अपने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। उनकी लगन और कड़ी मेहनत, एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स द्वारा प्रदान की जाने वाली शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र शिक्षा को दर्शाती है। मैं अपने समर्पित संकाय सदस्यों – डॉ. विश्व बंधु वर्मा, जसप्रीत कौर और लवप्रीत कौर की भी प्रशंसा करती हूँ, जिनका मार्गदर्शन और मार्गदर्शन छात्रों को निरंतर नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित करता रहता है।’
ये उपलब्धियाँ प्रतिभा को पोषित करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और शैक्षणिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रति कॉलेज की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

Check Also

इलाके के काउंसलर पहुंचे मेहर चंद पॉलिटेक्निक

जालंधर (अरोड़ा) :- म्युनिसिपल काउंसलर जतिंदर जिंद (वार्ड नं. 63), अविनाश मानक (वार्ड नं. 68), …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *