नेत्रदान किसी के अंधेर जीवन को कर सकता रोशन : संगीता चोपड़ा
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- नेत्रदान महादान संदेश के साथ सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के छात्रों द्वारा अंध विद्यालय के बच्चों के साथ विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यहां अंध विद्यालय के बच्चों द्वारा शब्द गायन और भिन्न-भिन्न प्रकार के गीत-संगीत भी पेश किया गया, वहीं सेंट सोल्जर के स्टाफ ने उन्हें इनाम देकर उनके साथ होने का एहसास करवाया। वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा के दिशा-निर्देशों पर स्टाफ ने अंध विद्यालय के बच्चों को फ्रूट और मिठाई भेट करते हुए उनको गॉड गिफ्ट बताया जो की आंखें ना होते हुए भी हर प्रकार का टैलेंट रखते हैं और विश्व में शांति और प्यार का सन्देश देते हैं। वीसी चोपड़ा ने अपने संदेश में लोगों को आंखें दान को महादान बताते हुए कहा कि इससे हम किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी फैला सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पढ़ाई तथा रोजगार प्राप्ति में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम सब को इन लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
JiwanJotSavera