जालंधर/अरोड़ा- अलायंस क्लब जालंधर की माहवार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गत दिवस स्थानीय होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान ऐली राम लुभाया ने की। इस अवसर पर सचिव जतिंदर कालरा, पूर्व प्रधान होशियार लाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार, चार्टर गवर्नर गुरविंदर सिंह जज, जिला पी.आर.ओ. हरपाल सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष मणि कुमार, संदीप थापर, राजिंदर गोशियन, दविंदर शर्मा (कोषाध्यक्ष) और राजेश नरूला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में अक्टूबर माह के सेवा प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की गई। प्रधान ऐली राम लुभाया ने बताया कि इस माह के दौरान क्लब द्वारा दिवाली उत्सव, जरूरतमंदों को व्हीलचेयर वितरण, होम्योपैथिक मेडिकल कैंप, फूड फॉर हंगर अभियान, तथा ग्रीन दिवाली को बढ़ावा देने के लिए जनजागरण अभियान जैसे कई सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए क्लब की सेवाभावी गतिविधियों की सराहना की। वहीं चार्टर गवर्नर जी.एस. जज ने सदस्यों को क्लब की मेंबरशिप ग्रोथ बढ़ाने संबंधी मार्गदर्शन दिया।
प्रधान ऐली राम लुभाया ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर जिला का प्रथम क्लब है, जो हर माह बोर्ड मीटिंग आयोजित करने के साथ-साथ कम से कम दो से तीन सेवा प्रोजेक्ट्स अवश्य करता है। सचिव जतिंदर कालरा ने बताया कि आने वाले समय में क्लब और अधिक जोश व समर्पण के साथ समाज सेवा के कार्य करेगा।