जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने 26 सितंबर, 2025 को कॉलेज परिसर में रंगों का रंगीकरण पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। पिडिलाइट की नवदीप कौर इस वर्कशॉप की रिसोर्स व्यक्ति थीं। उन्होंने नमक प्रिंटिंग, कोल्ड टाई एंड डाई और सूरज प्रिंटिंग जैसी नई मुद्रण तकनीकों के बारे में अपने अनुभव और बहुमूल्य सुझाव साझा किए। इस वर्कशॉप का उद्देश्य कपड़े पर नई चित्रकारी तकनीकों की समझ प्रदान करना था ताकि छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में उन्नत तकनीकों से अवगत कराया जा सके। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने रिसोर्स व्यक्ति नवदीप कौर के प्रति आभार व्यक्त किया और फैशन डिजाइनिंग विभाग के सभी सहायक सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की।
