धनुष-बाण के प्रतीक के साथ बबरीक चौक को मिली नई छवि

कैबिनेट मंत्री ने नवीनीकरण के बाद बबरीक चौक लोगों को किया समर्पित

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा आज नए बनाए गए बबरीक चौक को आम लोगों को समर्पित किया गया। इस मौके पर धनुष-बाण के ढांचे का उद्घाटन किया गया, जिसने शहर के इस सबसे अधिक व्यस्ततम स्थान को एक नई छवि प्रदान की। मेयर विनीत धीर, नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और वरिष्ठ आप नेता नितिन कोहली के साथ कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नवीनीकरण से यह चौक शहर की सुंदरता को और बढ़ाने के साथ-साथ राहगीरों को ताजगी भरी दृष्टि का अहसास भी करवाएगा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा यूनिवर्सल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री द्वारा इस चौराहे का नवीनीकरण करके सुंदर बनाने के लिए किए प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किए प्रयासों से शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने नगर निगम को अपील की कि यूनिवर्स स्पोर्ट्स के सहयोग से बनाए गए इस सुंदर चौक की सही ढंग से संभाल को भी यकीनी बनाया जाए, ताकि बबरीक चौक की सुंदरता आने वाले सालों में भी बरकरार रहे। भगत ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा पहले ही शहर के चौराहों को नई छवि और सुंदर बनाने के लिए मुहिम की शुरुआत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों दौरान लोगों को शहर के अनेक चौराहों में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे जालंधर को और आकर्षिक एवं खूबसूरत छवि मिलेगी।

Check Also

जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप में किसानों को रबी फसलों और पराली के उचित प्रबंधन संबंधी दी तकनीकी जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- किसानों को रबी 2025-26 की फसलों संबंधी तथा धान की पराली का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *