Oplus_16908288

डीएवी कॉलेज की छात्रा ने विश्वविद्यालय परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को साबित किया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित एम.कॉम सेमेस्टर-4 के परिणामों में कॉलेज की छात्रा सुरभि ने 10 में से 8.50 सीजीपीए प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से पूरे कॉलेज में खुशी और गर्व का माहौल है। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सुरभि ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। इस सफलता का श्रेय मैं अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन, परिवार के निरंतर सहयोग और अपनी मेहनत को देती हूँ। कॉलेज और विभाग ने हर संभव सहायता दी – चाहे वह प्रोत्साहन हो, किताबें और नोट्स हों या समय पर मार्गदर्शन। इस अनुभव ने मुझे सिखाया है कि अगर समर्पण और दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है।” कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा, “यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान हासिल करना हमारे लिए गर्व की बात है। कॉमर्स विभाग हमेशा से उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और समर्पित फैकल्टी के लिए जाना जाता है। यहाँ प्रत्येक छात्र को पूरा सहयोग और प्रोत्साहन दिया जाता है, इसी कारण हमारे परिणाम लगातार शानदार आते हैं। मैं पूरे विभाग और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।” कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कपूर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें हमेशा अपने विद्यार्थियों की मेहनत और क्षमता पर विश्वास रहा है। आज सुरभि ने उस विश्वास को सही साबित किया है और कॉलेज का नाम रोशन किया है। मैं उन्हें और अन्य सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। कॉमर्स फोरम के प्रेसिडेंट प्रो. मनीष खन्ना और सभी विभाग सदस्य भी सुरभि को शुभकामनाएँ देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

Check Also

बी बी के डी ए वी की प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया जी.एन.डी.यू की खेल समिति (महिला) की अध्यक्षा निर्वाचित

अमृतसर (प्रदीप) :- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की 3 अक्टूबर, 2025 को हुई खेल समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *