जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर के होम साइंस विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के चल रहे समारोह के अंतर्गत 23 सितंबर, 2025 को एक इंटर क्लास कुकिंग कम्पीटीशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 23 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रचनात्मकता एवं पोषण संबंधी जागरूकता के साथ अपने पाककला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता केनिर्णायक मंडल में प्राचार्य डॉ. सरबजीत कौर राय, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरदीप देओल, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. मनिंदर अरोड़ा और अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष मैडम गगनदीप कौर शामिल रहे। बबीता ऋषि (बीए सेमेस्टर 3) और सिमरजीत कौर (बीए सेमेस्टर 1) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रियंका (बीए सेमेस्टर 5) और संतोष (बीए सेमेस्टर 1) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया; हरमन बसरा (बीए सेमेस्टर 3) और रिया पाल (बीए सेमेस्टर 3) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैडम प्रिंसीपल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए होम साइंस विभाग की अध्यक्ष आत्मा सिंह के प्रयासों की सराहना की।
