पीएम मोदी ने देशभर में स्वच्छता अभियान का किया है आह्वान
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत किया जा रहा है कार्यक्रमों का आयोजन
अमृतसर (प्रदीप) :- भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, अमृतसर द्वारा गुरुवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया। देशभर में चल रहे इस अभियान के क्रम में अमृतसर के व्हाइट एवेन्यू में स्वच्छता मुहिम चलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा आम जनता के कल्याण के लिए स्वच्छ भारत समेत विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन उन्हें सफल बनाने के लिए आम लोगों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।


इसी कड़ी में स्थानीय लोगों से भी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया सहित विभिन्न योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाई है। यह भी उल्लेखनीय है कि देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर आम लोगों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि ऐसी अभियानों के ज़रिए आम जनता को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ समाजसेवियों ने भी लोगों को संबोधित किया और इस अभियान को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने की अपील की।