Wednesday , 24 December 2025

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में स्वच्छता ही सेवा अभियान आरंभ

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- देश को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के केन्द्र सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘ स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2025 आयोजित कर रहा है। इस वर्ष स्वच्छोत्सव विषयवस्तु के अंतर्गत चलाया जा रहा यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत दिवस के रूप में संपन्न होगा।

  1. अभियान के आरंभिक हिस्से के रूप में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग सचिव ने 24 सितंबर 2025 को विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई , जिसमें स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई गई।
  2. विभाग के अंतर्गत और लोगों तक इस अभियान को ले जाने के महत्वपूर्ण प्रयास के तहत, 1 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित नेहरू पार्क में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का नेतृत्व करेंगे।
  3. सफाई कर्मचारियों के कल्याण की प्रतिबद्धता के तहत डीएआरपीजी सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण किट भी वितरित कर रहा है। साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा पहल भी शुरू की गई है जिसमें सुरक्षित और स्वच्छ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य जांच शामिल है।
  4. इन गतिविधियों द्वारा डीएआरपीजी स्वच्छ भारत राष्ट्रीय मिशन की अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने हेतु सामूहिक दायित्व के लिए प्रेरित करना है।

Check Also

कनिका ग्रोवर द्वारा आयोजित द इंग्लिश नेस्ट का ‘ग्लैम-फैम रनवे’ बना पारिवारिक फैशन का शानदार मंच

जालंधर/अरोड़ा- शहर में फैशन, परिवार और मनोरंजन का भव्य संगम देखने को मिला जब द …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *