जालंधर (अरोड़ा) :- प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह की अध्यक्षता तथा विभागाध्यक्ष डा. संजय बांसल के दिशा निर्देश में मेहरचंद पैौलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाव ‘नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक’ का आयोजन किया गया। डा. संजय बांसल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर से 23 सितंबर द्वारा तक फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) द्वारा National Pharmacovigilance Week का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य जन साधारण को दवाओं से होने वाले नुक्सान के प्रति जागरूक करना है। मीना बांसल ने विद्यार्थियों को इसके प्रति बताया तथा पोस्टर बनाने के लिए प्रेरित किया।

तत्पश्चात फार्मेसी विद्यार्थी पोस्टर लेकर विभिन्न कक्षाओं में गए तथा उन्हें इसका उद्देश्य समझाया। इस वर्ष का थीम है’ your safety Just A Click Away’. मरीज को चाहिए कि कभी भी यदि दवा खाने से कोई एलर्जी, रेशेज़ बुरा प्रभाव नज़र आए तो तुरंत PVPI (Pharmacovigilance Program of India, Gaziaband) के Toll free नंबर पर संपर्क करें ताकि दवाओं को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके। प्रिंसीपल डा. जगरूप व उनकी पूरी टीम की इसके लिए सराहना सिंह ने की तथा पा डा० संजय बांसल विद्याधियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मीना बांसल, संदीप कुमार, सविता कुमारी व अभिषेक भी उपस्थित थे।