पंजाब स्टेट मिनी रैंकिंग टूर्नामेंट की शुरुआत, 300 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
नॉर्थ ज़ोन चैंपियन निलेश सेठ नगद पुरस्कार से सम्मानित
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब स्टेट मिनी रैंकिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ जालंधर स्थित रायज़ादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के होशियारपुर से सांसद डॉ. राजकुमारचब्बेवाल ने किया। उन्होंने बच्चों के जीवन में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “छोटी उम्र में खेल संपूर्ण विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। ये शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान रखते हैं, साथ ही अनुशासन, एकाग्रता और समय प्रबंधन जैसी आदतें सिखाते हैं। खेल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और सफलता तथा असफलता दोनों को संभालना सिखाते हैं।


उन्होंने जालंधर बैडमिंटन एसोसिएशन की पंजाब में बैडमिंटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की सराहना की और हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम की विश्वस्तरीय सुविधाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर अमृतसर के निलेश सेठ, जिन्होंने हाल ही में ऊना में हुई नॉर्थ ज़ोन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती है, को विशेष रूप से 11,000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरनूर सिंह मान, आप हलका इंचार्ज फगवाड़ा, बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रितिन खन्ना ने बताया कि पंजाब के 23 ज़िलों से लगभग 300 खिलाड़ी अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग की 8 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। अगले तीन दिनों में 250 मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल 23 सितम्बर को आयोजित होगा। विजेताओं को नकद पुरस्कारों और आकर्षक उपहारों के साथ-साथ नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश खन्ना, जतिन्दर संधू ,विनय वोहरा ,हरप्रीत सिंह,पलविंदर जुनेजा,पंजाब मसीह, धीरज शर्मा, अशोक कुमार और सचिन रत्ती सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।