बाढ़ पीड़ितों की सेवा में आगे आया पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र, जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को सौंपा 51 हज़ार रुपए का चैक

जालंधर (अरोड़ा ) – पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी के कारण जहां हर कोई बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आ रहा है वहीं पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र एवं लोगों के सहयोग से एकत्रित हुए 51000 रुपए का चैक डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की सीनियर उप प्रधान व पंजाब रिफ्लैक्शन संपादक नीतू कपूर व संजीव कपूर की तरफ से डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल को सौंपा गया!

इस मौके पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, चीफ एडवाइजर सरदार जसविंदर सिंह आजाद व मेंबर राम पाल भगत मौजूद थे ।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि सभी को इस सेवा कार्य में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए! एक दूसरे के सहयोग से ही हम इस दुःख की घड़ी से उभर सकते है । हम सब मिल कर पंजाब को फिर से खुशहाल पंजाब बना देंगे।

इस मोके नीतू कपूर ने बताया कि जिला राहत कोष में श्री राम निवास 11000, रिशा 3100, अमित कुमार 500, रोहित सारंगल 2100 , सौरव एवं शिखा 1100 , केवल कृष्ण एवं सुभाष रानी 1100, विनय एवं ममता 500, सविता 500 , गौरीश खन्ना 500, मानव एवं डॉक्टर ज्योति खन्ना 500 , मुक्त सैनी 1000, मयंक कुमरा 1100 , ऋतिक डाबर (शिवम )1100 , गौतम 1100 , राजेंद्र एवं सुनीता बेदी 2500, राजेश एवं अंजलि मेहता 200 , विशाखा 1500 , विवेक एवं शिल्पा गुप्ता 500, अंबिका 100, मानसी शर्मा 1100 , मनी मदान 500, मनवीर 1000, कुलजिंदर जी 500 , कौशल देव 500, विजय गोयल 500 , बलविंदर सिंह विरदी 1500 , एस के गुप्ता एवं आशा किरण गुप्ता 500, ममता शर्मा जी एवं दिव्यांशी 500 , संजीव जी 500 , विशाल सतीजा 500, भारती जी 500 , निशा सरीन 100 , नीलू 250 , पलविंदर सिंह 1000 , जतिन बत्रा 1000 , बिमला मरवाहा 100, हरजीत सिंह 500 , मोहित गुप्ता 1100 , गगन कपूर 500, नमन कपूर की तरफ से 500 रुपये सहयोग राशि दी गई।

उन्होंने कहा कि हम सभी सहयोगियो का पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र की समूह टीम की तरफ से दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

Check Also

लायंन प्रभजोत सिंह सिध्धू के शीश पर सजा लायंस क्लब जालंधर का ताज

जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर की 2025-26 की नई टीम की ताजपोशी समारोह स्थानक लायंस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *