Saturday , 20 September 2025

14वीं स्वर्गीय आर.सी. चोपड़ा मेमोरियल दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआसम्मापन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा 14वीं स्वर्गीय आर.सी. चोपड़ा मेमोरियल दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता हुई सम्पूर्ण। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाली 44 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के पहले दिन, सभी 44 टीमों ने जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर और लुधियाना के वरिष्ठ वकीलों की अदालतों की डिवीजन बेंच के समक्ष प्रारंभिक दौर में भाग लिया। मूल्यांकन के विभिन्न मापदंडों न्यायाधीशों के अंकों के आधार पर, दूसरे दिन सुबह आयोजित सेमीफाइनल के लिए चार टीमों की पहचान की गई। सेमीफाइनल अदालतों की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने की। प्रतियोगिता की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एम.एस चौहान एवं एस.डी. आनंद की बेंच के तहत आयोजित की गई और इसकी अध्यक्षता सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की। सभी अतिथियों का स्वागत कॉलेज निदेशक डॉ. एस.सी. शर्मा ने किया।

प्रतियोगिता में जी.एच.जी, इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, सिधवा खुर्द की टीम विजेता और क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलुरु को उपविजेता घोषित किया गया। दूसरी उपविजेता टीम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब, एवं महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, दिल्ली रही। सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय, हरियाणा के दिव्या रंजन सिंह, द्वितीय सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता एडवोकेट बालासाहेब आप्टे कॉलेज ऑफ लॉ, मुंबई की नंदिनी देवेंद्र गोर्डे, सर्वश्रेष्ठ छात्र अधिवक्ता चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब के प्रथम, दूसरे सर्वश्रेष्ठ छात्र अधिवक्ता क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर की वेदांती बख्शी रहे।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 रुपए और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा, सेकण्ड रनरअप को 5,100 रुपये की राशी एवं ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ मूटर और सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता एवं बेस्ट स्टूडेंट एडवोकेट को 5100/- रुपये का नकद पुरस्कार, सेकण्ड सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता, सेकंड बेस्ट वकील को 3,100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। अन्य टीमों को पुरस्कार दिया गया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विभिन्न राज्यों से आए छात्रों का स्वागत किया और उन्हें होने वाली प्रतियोगता के लिए शुभकामनाएं दी।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर ने कॉलेज की नई छात्राओं का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *