हिंदीमय हुआ स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल का परिसर

सरलता है ,सहजता है, सबल संस्कार है हिंदी
है माँ की गोद हिंदी और पिता का प्यार है हिंदी
भवन भाषा का है, जिस पर वह दृढ़ आधार है हिंदी
प्रगति- पथ का प्रथम सोपान है , उत्थान है हिंदी
हमारी शान है हिंदी, हमारी जान है हिंदी

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हिंदी दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। विद्यालय का संपूर्ण परिसर हिंदीमय सजावट से आलौकित हो उठा। विद्यार्थियों ने आकर्षक स्लोगन और रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से हिंदी के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया। विद्यालय के हिंदी विभाग की अध्यापिका प्रोमिला शर्मा ने अपने भाषण द्वारा हिंदी भाषा के महत्व और इसके बढ़ते वैश्विक विस्तार पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति की आत्मा है और आज यह विश्व पटल पर अपनी पहचान सशक्त रूप से स्थापित कर रही है। दिनभर विद्यालय का वातावरण पूर्णतः हिंदीमय बना रहा। शिक्षक और विद्यार्थियों ने परस्पर संवाद और लेखन कार्य भी हिंदी में ही किया। प्रधानाचार्य डॉ. सोनिया मागो ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि आत्मगौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

Check Also

श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350 वें शहीदी पर्व की स्मृति में लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में विशेष लेक्चर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व की स्मृति में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *