Saturday , 13 September 2025

नेशनल डिफेन्स एकेडमी के लिये उर्तीण एनसीसी केडेटों का बटालियन मुख्यालय मे सम्मान

जालंधर (ब्यूरो) :- आर्मी पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेटो का नेशनल डिफेन्स एकेडमी पूना मे अन्तिम चयन होने पर 2 पंजाब एनसीसी बटालियन मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एनसीसी कैडेटों ने सर्वप्रथम यूपीएससी की लिखित परीक्षा उतीर्ण की। उसके बाद पाँच दिन की एसएसबी परीक्षा पास की। उसके बाद विस्तृत चिकित्सा परीक्षा को पास किया और अब नेशनल डिफेन्स एकेडमी पूना मे तीन वर्षों की गहन ट्रेनिंग के लिये तैयार हैं। कर्नल विनोद जोशी ने बताया एनडीए राष्ट्र की सबसे बड़ी अफ़सर एकेडमी है जो थलसेना, वायुसेना और नौसेना के भावी अफसरों को तैयार करती हैं। यश करनवाल पिता कर्नल अमित करनवाल ने 24 सर्विस सलेक्शन बोर्ड बैगलोर से रिकमेन्ट हुये | केडेट आकाश कुशवाहा 32 सर्विस सलेक्शन बोर्ड जालन्धर से एनडीए के लिये रिकमेन्ट हुये। आकाश के पिता सेना में कार्यरत हैं। केडेट कुमार गौरव टेक्निकल 10+2 एन्ट्री के लिये 19 सर्विस सेलेक्शन बोर्ड प्रयागराज से रिकमेन्ट हुये। केडेट कुमार गौरव के पिता जूनियर कमीशन्ड अफसर है जो अभी जालन्धर में ही तैनात हैं। केडेट प्रिंस कुमार दुबे टेक्निकल 10+2 के लिये 19 सर्विस सलेक्शन बोर्ड प्रयागराज से रिकमेन्ट हुये साथ ही नेशनल डिफेन्स एकेडमी के लिये 34 सर्विस सलेक्शन बोर्ड द्वारा रिकेमेन्ट हुये।

प्रिंस के पिता सूबेदार पद से हाल ही मे सेवानिवृत हुये है। ये सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों के एनसीसी कैडेट हैं। जिन्हें कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी ने एसएसबी के लिये तीन माह की गहन ऑन लाईन ट्रेनिंग दी हैं। कमान अधिकारी ने बताया एसएसबी पाँच दिनों की प्रक्रिया हैं। पहले दिन स्क्रीनिंग परीक्षा होती है जिसमे 70-80% उम्मीदवारों को बाहर कर दिया जाता हैं। दूसरे दिन मनोविज्ञान की चार परिक्षायें होती हैं। तीसरे और चौथे दिन नौ ग्राउण्ड टेस्ट होते हैं। पाँचवे दिन सम्मेलन के बाद, रिजल्ट की घोषणा की जाती हैं। बिग्रेडियर ए के भारद्वाज, एनसीसी ग्रुप कमांडर जालन्धर ने सभी चयनित कैडेटो को शुभकामनाये दी और एनडीए मे गहन ट्रेनिंग को अच्छी तरह से पूरा करने का पर जोर दिया। कर्नल विनोद ने बताया यह हमारी बटालियन, केडेटो के परिवारो के लिये बहुत गर्व और हर्षोल्लास का विषय है कि विभिन्न परिक्षाओं को पार कर राष्ट्र की सबसे बड़ी अफसर एकेडमी एनडीए मे ट्रेनिंग के लिये जा रहे है। जो आगामी वर्षो मे भारतीय सेनाओं का नेतृत्व करेगें ।

Check Also

भारत ने रोम में चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लिया; 2027 में अगले संस्करण की मेजबानी के लिए बोली लगाई

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने इटली के रोम में 11-12 सितंबर, 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *