जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालन्धर में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कविता उच्चारण, पत्र वाचन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हिन्दी विभाग में साहित्य परिषद का गठन भी किया गया जिसमें मनप्रीत (सेमेस्टरपांच)को अध्यक्ष, सुनयना (सेमेस्टर पांच)को उपाध्यक्ष,तनु(सेमेस्टर तीन)को सचिव, अनमोल (सेमेस्टर तीन) को उपसचिव तथा महक(सेमेस्टर एक)को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कॉलेज प्रिंसीपल डॉ.सरबजीत कौर राय ने अपने सम्बोधन में हिन्दी दिवस और हिन्दी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए अपनी भाषा के व्यवहार पर बल दिया।इस आयोजन में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.अमरदीप दयोल, डॉ.नवदीप, अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग; डॉ.रूपाली राज़दान, अध्यक्ष फाइन आर्ट्स; डॉ.मनिंदर अरोड़ा अध्यक्ष इतिहास विभाग तथा मैडम गगनदीप अध्यक्ष इकॉनोमिक्स विभाग भी उपस्थित रहे। कॉलेज प्रिंसीपल ने इस आयोजन हेतु अध्यापकों और छात्राओं को साधुवाद दिया।
