सीटी ग्रुप में इटली के विशेषज्ञों ने छात्रों को सिखाए स्पाइनल उपचार के गुण

जालंधर (अरोड़ा) :- सी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा शाहपुर कैंपस में “स्पाइनल मैनिपुलेशन टेक्निक्स – सर्वाइकल, थोरैसिक, लम्बर एंड पेल्विस” विषय पर दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. क्रिश्चियन विलेला (इटली), डॉ. मार्टा स्टैनकारी (इटली) और डॉ. चिराग रहे, जिन्होंने रीढ़ की हड्डी के मैनिपुलेशन और उन्नत मैनुअल थेरेपी तकनीकों पर अपना वैश्विक विशेषज्ञता साझा की। उन्होंने प्रभावशाली लाइव प्रदर्शन और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित कर छात्रों को उन्नत फिजियोथेरेपी कौशल का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया। सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जी.एन.ए यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और क्षेत्र के कई अन्य फिजियोथेरेपी स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि के प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें मूल्यवान वैश्विक प्रदर्शन और कौशल वृद्धि का अवसर प्राप्त हुआ। इस उद्घाटन समारोह की शोभा सी.टी. ग्रुप के चेयरमैन और सी.टी. यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, कैंपस निदेशक डॉ. शिव कुमार, निदेशक अकादमिक संचालन डॉ. संग्राम, प्रिंसिपल सी.टी.आई.एच.एस डॉ. सीमा अरोड़ा, फिजियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ. अरुण, सहायक डीन डॉ. अन्ना एवं अन्य विद्वान फैकल्टी सदस्यों ने बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीन वेलकम, दीप प्रज्वलन और सम्मान के शॉल भेंट करके की गई। उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह और सी.टी. ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं सी.टी. यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने भी प्रशिक्षकों के साथ संवाद किया और उन्हें स्मारिकाएं भेंट कर सम्मानित किया, उनके सहयोग की सराहना करते हुए इस पहल को “एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि” बताया।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने मानसिक स्वास्थ्य कैफ़े कार्यशाला के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का समापन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के मनोविज्ञान मंच और द लिसनिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *