एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे मनाया पिंगला घर के लोगों के साथ

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी की प्रेरणा एवं सुषमा पॉल बर्लिया अध्यक्ष एपीजे एजुकेशन, चांसलर एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी एवं ध्यक्ष एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप के प्रोत्साहन से यहां के विद्यार्थियों को न केवल प्रत्येक दिवस के महत्व से परिचित करवाया जाता है बल्कि उस दिवस विशेष पर विशेष गतिविधियां करवा के उनको उस दिवस की सार्थकता से भी परिचित करवाया जाता है। इसी श्रृंखला में कॉलेज के फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा ‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे’ के अवसर पर विद्यार्थियों को पिंगला घर ले जाया गया वहां पर लोगों के साथ तरह-तरह की गतिविधियां करवाने के साथ-साथ उनको उनकी जरूरत का सामान, मिठाईयां और स्वास्थ्यवर्द्धक स्नेक्स भी दिए गए।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम विद्यार्थियों को क्लास टीचिंग के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करें ताकि वे जब अपनी डिग्री की पढ़ाई समाप्त करके यहां से निकले तो वह आत्मविश्वास से भरपूर हो कि वे इस क्षेत्र में अपना कैरियर सफलतापूर्वक बना सके,उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने तथा संवेदनशील बनाने के लिए उन्हें पिंगला घर ले जाया जाता है ताकि वहां वे उन लोगों से मिल जाए मिल पाए जिनके पास जिंदगी जीने के लिए जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध नहीं है और वे यह जान सके कि किस तरह वे अब और भविष्य में उनकी मदद करके खुशी हासिल करके अपनी मानवीय धर्म को निभा सकते हैं। डॉ ढींगरा ने फिजियोथैरेपी दिवस पर विद्यार्थियों को पिंगला घर लेकर जाने के लिए फिजियोथैरेपी विभाग अध्यक्ष डॉ नीरज कत्याल एवं डॉ नीतिका गुप्ता के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह समाज हितकारी गतिविधियों काआयोजन करते रहे ताकि विद्यार्थी भविष्य में मानवीयता के धर्म को सफलता से निभा सके।

Check Also

जीएसटी सुधार और भारतीय पर्यटन का नया सवेरा

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारत में पर्यटन का अर्थ हमेशा ही मनोरंजन से कहीं बढ़ कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *