Wednesday , 22 October 2025

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने एक मेधावी छात्रा को 15000/रूपऐ की भेंट की आर्थिक मदद

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में एक जरूरतमंद के एम वी कालेज की मेधावी छात्रा को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में15000/रूपऐ भेंट किए। इस प्रोजेक्ट में सहयोग ऐली विजय शर्मा ने किया रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने आपने संबोधन में कहा कि समाज में कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें पढ़ने की ललक और चाहत है, किन्तु आर्थिक अभाव की बजह से पढ़ नहीं पाते और हमारी अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करती है और प्रयास करती है कि पढ़ाई में आर्थिक रुकावट ना हो इसलिए समय समय पर ऐसे प्रोजेक्ट्स करती रहती हैं। इस अवसर पर प्रधान पवन कुमार गर्ग, रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,ट्रेजियर संजय भल्ला व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की दी शुभकामनाएं

जालंधर, (अरोड़ा) 19 अक्तूबर:- पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने देशवासियों, विशेषकर पंजाब के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *