केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने जालांधर वेस्ट के इलाकों में सुनी लोगों की समस्याएं, बांटी राहत सामग्री तथा तिरपालें

कहा , पंजाब सरकार लोगों की सहायता के लिए हर समय उनके साथ खड़ी है

जालंधर/अरोड़ा: जहां कई राज्यों में आपदा के बाद लोगों की राहत के लिए बैठके होती है। वहीं इसके उलट पंजाब में आपदा से लड़ने के लिए मान सरकार ने सीधा जमीनी स्तर पर उतरना बेहतर समझा और लोगों के बीच जाकर उनकी दुख-परेशानी को सुना।


पंजाब में बाढ़ से पैदा हो रहे हालातों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में काम कर रही है। जहां कई राज्यों में संकट के समय सरकार बैठकें करती रह जाती हैं, वहीं मान सरकार ने जमीनी हकीकत को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया।

मान सरकार ने न सिर्फ 2 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की, बल्कि 8 कैबिनेट मंत्रियों को फील्ड में उतारकर यह साबित कर दिया कि यह सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों के दुःख-दर्द में भागीदार बनती है। इसी के अंतर्गत आज केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने वार्ड नं 44-45 तथा 46 में घर घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी, वहीं लोगों को राहत सामग्री भी भेंट की । उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों की छतें टूट चुकी है उनके पुनर्वास तथा उनके घरों की छतों को बदलवाने के लिए डिप्टी कमिश्नर से बात कर सरकारी खर्च पर उनके कच्ची छतों को पक्की बनवाकर देंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे नुकसान का एस्टीमेट बना कर डिप्टी कमिश्नर को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद पति सुदेश भगत, पार्षद राज कुमार राजू,कुलवंत सिंह, पूर्व प्रधान बलदेव सिंह आदि भी उनके साथ थे।

Check Also

राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 50 लाख की ग्रांट का ऐलान किया

ग्रांट से बाढ़ प्रभावित गांवों को मिलेंगी नावें और पानी के टैंकरराहत सामग्री लाने वालों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *