कहा, जल्द होगी बारिश के पानी की निकासी
जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने सुबह शहर का दौरा कर बारिश के पानी की निकासी का जायजा लिया। डा. अग्रवाल ने सफाई और सेनेटरी वर्कर्स से मिलकर न केवल उनका हौसला बढ़ाया, बल्कि पूरी लगन और मेहनत से काम करने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने शहरवासियों को विश्वास दिलाया कि लगातार बारिश के कारण शहर के कुछ स्थानों पर पानी इकट्ठा हो गया है, जिसकी निकासी जल्द सुनिश्चित कर ली जाएगी।



उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है और थोड़े ही समय में स्थिति सामान्य कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है या कोई आपात स्थिति है, तो वे कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें तुरंत आपकी मदद के लिए पहुंच जाएंगी।
JiwanJotSavera