Wednesday , 22 October 2025

पीसीएम एस.डी. महिला कॉलेज, जालंधर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती के अवसर पर, पीसीएम एस.डी. महिला कॉलेज, जालंधर के हिंदी विभाग (बी.ए. एवं बी.ए. बी.एड.) और टीवी एवं वीडियो निर्माण विभाग ने संस्थान की नवाचार परिषद (आईआईसी) के सहयोग से एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की संसाधन व्यक्ति दोआबा कॉलेज, जालंधर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डॉ. प्रिया चोपड़ा थीं। उन्होंने सिनेमा उद्यमिता: फिल्म निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया। एक लघु फिल्म के माध्यम से, उन्होंने यह संदेश दिया कि फिल्म उद्योग में पर्दे के पीछे महिलाओं का सराहनीय योगदान है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि महिलाएं फिल्म निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों जैसे निर्माण, निर्देशन, प्रकाश, ध्वनि, कैमरा और पटकथा लेखन में उद्यमी बन सकती हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसके लिए समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने विचारों और कल्पनाओं को उड़ान देने के साहस की आवश्यकता होती है। इस ज्ञानवर्धक सत्र में बी.ए., बी.ए., बी.एड. और टी.वी. एवं वीडियो निर्माण विभाग के लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य माननीय सदस्यों और सुयोग्य प्राचार्या डॉ. पूजा पराशर ने व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए हिंदी और टी.वी. एवं वीडियो निर्माण विभाग को बधाई दी और शैक्षणिक संवर्धन हेतु उनके प्रयासों की सराहना की।

Check Also

इंजीनियर प्रभु दयाल को मिला ISTE सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2025

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रवक्ता इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *