जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बीएससी सेमेस्टर-6 की छात्राओं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। बीएससी नॉन मेडिकल सेमेस्टर 6 में कनुप्रिया ने यूनिवर्सिटी में ओवरआल पांचवां स्थान प्राप्त किया कनुप्रिया ने 2400 में से 1989 अंक प्राप्त किए। नवनीत कौर ने बीएससी कंप्यूटर साइंस सेमेस्टर 6 में ओवरआल आठवां स्थान प्राप्त किया । नवनीत कौर ने 2400 में से 1984 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं डीन साइंस फैकल्टी श्रीमती दीपशिखा को बधाई दी।
