Wednesday , 22 October 2025

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

बारिश भी युवाओं के उत्साह को कम नहीं कर पाई

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय वायु सेना ने आज स्थानीय सरकारी आर्ट्स एवं स्पोर्ट्स कॉलेज में खुली भर्ती रैली शुरू की, जिसमें बारिश के बावजूद पहले दिन लगभग 6000 अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एस डी.एम. आदमपुर विवेक कुमार मोदी (अतिरिक्त प्रभार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ग्रामीण विकास) ने बताया कि भारतीय वायु सेना की खुली भर्ती रैली बारिश के बीच सुबह 4:30 बजे शुरू हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से लगभग 6000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। रैली के दौरान, पहले राउंड में उम्मीदवारों ने 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी की। इसके बाद कुछ अन्य शारीरिक परीक्षण किए गए। फिजिकल टेस्ट के बाद, आवेदकों की लिखित परीक्षा भी ली गई।

उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 28 अगस्त को ग्रुप डिस्कशन और अन्य मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के लिए फिर से बुलाया जाएगा। जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब राज्य और चंडीगढ़ के लड़कों के लिए भर्ती रैली 30 अगस्त को और लड़कियों के लिए भर्ती रैली 2 सितंबर को होगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस भर्ती रैली में बड़ी संख्या में भाग लें और सरकारी क्षेत्र में रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। गौरतलब है कि भर्ती रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। रैली के दौरान युवाओं का जोश काबिले तारीफ था, जिनका उत्साह बारिश भी कम नहीं कर पाई।

Check Also

सीजीएसटी फरीदाबाद ने विशेष अभियान 5.0 के तहत आयोजित किया मेगा ई-वेस्ट निस्तारण ड्राइव

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- सीजीएसटी पंचकूला जोन के अंतर्गत सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय द्वारा चल रहे विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *